Skip to main content

माँ के प्यार पर लिखी गयी ये अनोखी कविता आपकी आँखे भर देंगी || This unique poem written on mother's love will fill your eyes ||

 तेरा गुनहगार हूँ माँ,

आज भी याद है, 
जब तुम तपती धूप में काम करके घर आती थी
मेरा राजा बेटा कहाँ है बोल के दौड़ते हुए मुझे गले से लगाती थी,
शाम को खाने में मेरे लिए खीर और पूरी बनाती थी,
...... उठ जा ना माँ ........
तेरा गुनहगार हु माँ | 

जब मैं स्कूल, 
बैग के लिए कई दिनों तक नहीं गया था,
तू उधार माँग के लायी थी,
उनके घर कई दिनों काम करके उनका कर्ज चुकायी थी,
ऐसे दुष्ट नालायक को माँफ कर दे ना,
...... उठ जा ना माँ ........
तेरा गुनहगार हु माँ | 

याद है माँ,
जब मैने साईकल के लिए जिद किया  
तूने महीने भर, लोगो से कई घंटे ज्यादा काम किया था हाँ,
जब मैं उस लड़की को जिसे मै प्यार करता था,
तेरे सामने लाया था, 
तूने मेरी ख़ुशी के लिए, कि बहू है मेरी ये बोल के गले लगाया था  
...... क्या तुझे कुछ याद नहीं ....... 
माफ़ भी कर दे, अब उठ जा ना माँ
तेरा गुनहगार हु माँ |

जब मै शादी करके अपनी वाइफ के साथ विदेश जा रहा था,
तूने बस इतना कहा था, वह जाना जरुरी है क्या?
मैंने बोला था, हाँ माँ वह जाना जरुरी है,
इसके बाद तूने बिना शिकायत के मुझे गले लगाया था,
गलती हो गई माफ़ कर दे ना,
आज देख तेरे सामने बैठा हूँ जो चाहे कर लेना,
(लड़के के सर पर हाथ रखते ही हार्ट वाली लाइन सीधी हो जाती है लड़का तेज तेज से चिल्लाता है,
और फिर बोलता है कि तेरा गुनहगार हु माँ |  ) 

Author.... Satyam Singh 

     




   

Comments

Popular posts from this blog

जब कोई लड़का अपने Love को याद करता है तो वो उसकी याद में इस शायरी को लिखता है, सच में ये शायरी आपको आपके प्यार की याद दिला देगी || Yaad||

उसकी याद अब भी क्यों आ जाती है... सारा दिन सारी रात हमको क्यों तड़पाती हैं, ऐसा लगता है कि अब ये साँस भी टूट जाती है,  यार उसकी याद अब भी क्यों आती है  आज भी उसे देखने पर ये दिल दर्द से भर जाता है,  ये आँखे भी आँसू बहाय रह नहीं पाती है, यार उसकी याद अब भी क्यों आती है  आज भी जब उसको किसी और के साथ देखता हूँ, तो हर पल ये दिल मर-मर जाता है, लेकिन क्या करू किसी से कुछ कह नहीं पाता है बस एक खालीपन सा लिये कही दूर चला जाता है, फिर भी उसकी याद पीछे से आती है, हमेशा की तरह दिल में दर्द दे जाती है, यार उसकी याद अब भी क्यों आती है उसके साथ बिताये लम्हो में हमको भर जाती है, उसके साथ बैठ के घंटो बात करना, कॉलेज जाते वक्त बाय-बाय करना,  अपने हाथो से चॉकलेट खिलाना, और रूठने पे बार-बार मानना ये हमेशा याद दिलाती है, यार.... उसकी याद अब भी क्यों आ जाती है...                                Author. Satyam Singh